इस बार झटपट बनाएं दही की मीठी लस्सी Instant Lassi Recipe

Instant Lassi Recipe गर्मीयो के इस मौसम में लस्सी से ज्यादा बेस्ट तो और कुछ हो ही नहीं सकता तो फिर हम हर दफा एक जैसी लस्सी ही क्यों बनाएं इस बार लस्सी में लायें एक नया ट्विस्ट और इसे बनाएं काजू के मजेदार स्वाद के साथ।

आवश्यक सामग्री

  • काजू = 6 अदद बारीक कटे हुए
  • दही= दो कप
  • चीनी= एक बड़ा चम्मच
  • पानी = जरूरत के हिसाब से
  • आइस क्यूब = 5 अदद

सजाने के लिए  लिए

दो काजू, दो टुकड़े में कटे हुए

विधि

काजू कि लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले दही में  बारीक कटे हुए काजू, चीनी पानी, व आइस क्यूब मिक्सी में जार में डालकर पीस लें और गाढ़ा सा घोल बनाकर तैयार कर लें।
इस बात का खास ध्यान रहे कि लस्सी न तो ज्यादा पतली हो और न ही ज्यादा गाढ़ी  अब आपकी काजू लस्सी बनकर एकदम तैयार है इसे एक गिलास में निकालकर काजू के टुकड़े से गार्निश कर के सर्व करें व पिएं।

Leave a Comment