Easy Breakfast Recipes in Hindi जल्दी बनने वाली नाश्ते की 25 रेसिपी

Easy Breakfast Recipes in Hindi अगर आप नाश्ते में कुछ जल्दी बनने वाली रेसिपी तलाश कर रहे है तो हम आपके लिए ब्रेकफास्ट में बनने वाली टॉप 25 इंस्टेंट रेसिपीज लेकर आए है। ये सभी रेसिपी एक से बढ़ कर एक है।

फिर चाहे वह सुबह का नाश्ता हो या फिर शाम की चाय यहाँ हम आपको बहुत सारी नाश्ते की वेरायटी देंगे। आपको इनमे से जो भी पसंद आए उसे आप बहुत ही आसानी से बना सकते है। जो ब्रेकफास्ट में खाने के लिए स्वादिष्ट व हेल्दी होने के साथ-साथ बनाने में भी इज़ी है।

आप ये नाश्ता बच्चों के टिफिन में भी दे सकते है और फटाफट बनाकर महमानों की खातिरदारी भी कर सकते है तो हुई न ये मजेदार बात आपको यहाँ जल्दी बनने वाली इतनी सारी रेसिपी मिल रही है। मुझे पूरी आशा है कि आपको ये सभी रेसिपीज बहुत पसंद आएँगी।

1. सोया कटलेट soya cutlet recipe in hindi

soya cutlet recipeसोया कटलेट ब्रेकफास्ट के लिए बहुत ही बेस्ट रेसिपी है और इसे बनाने में ज़्यादा समय भी नहीं लगता। ये मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है बनाने में इज़ी और खाने में जबरदस्त।

2. स्वाद में जबरदस्त टैको समोसे taco samosa recipe in hindi

taco samosaटैको समोसे खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में बहुत ही इज़ी होते है। इसे आप झटपट बना सकते हो जब भी आपका सुबह नाश्ते में समोसा खाने का दिल करें तो सोचिये मत झटपट बनाएं ये मजेदार टैको समोसा।

3. पोटैटो ब्रेड बॉल्स potato bread balls recipe in hindi

Potato bread balls

पोटैटो ब्रेड बॉल्स, सभी लोग यही चाहते है कि उन्हें ऐसी कोई रेसिपी मिल जाएं जिसे वह पांच से दस मिनट में बनाकर तैयार कर लें और वह खाने में भी स्वादिष्ट हो। इसके लिए पोटैटो ब्रेड बॉल्स से बहतर और कुछ है ही नहीं इसे आप पांच मिनट में बनाकर तैयार कर सकती है और खाने में इसका कोई जवाब नहीं।

4. दही सूजी सैंडविच dahi suji sandwich in hindi

Dahi suji Sandwich recipeदही सूजी सैंडविच इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बच्चे और बड़े ये सभी के फेवरेट होते है आप इन्हें चुटकियो में बनाकर तैयार कर सहती है टिफिन के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन है।

5. चीज़ चिल्ली टोस्ट cheese chilli toast recipe in hindi

Cheese Chilli Toast Recipeये एक इटालियन रेसिपी है और खाने में ये बहुत ही मजेदार लगता है। इसे आप कभी भी बनाकर खा सकते है तीखा खाने वालो को तो ये बहुत ही पसंद आते है। जब आपके पास हो समय कम और लग रही ज़ोरों की भूक तो फटाफट बनाएं चीज़ चिल्ली टोस्ट।

6. ज़ीरा पराठा jeera paratha recipe in hindi

Jeera Paratha Recipeजब भी आप नाश्ते में कुछ फटाफट बनाने का सोच रही हो तो झट से बनाएं ज़ीरा पराठा। इसको बनाने में ज़्यादा समय भी नहीं लगता बस आटे में नमक, ज़ीरा और एक  चम्मच तेल डालकर गूंध लें और फटाफट इसके पराठे सेक लें।

7. 5 मिनट में बनाएं क्रिस्पी बेसन टोस्ट crispy besan toast recipe in hindi

besan toastक्रिस्पी बेसन टोस्ट को बनाने में बिलकुल भी समय नहीं लगता बस बेसन में सारी सामग्री डालकर फेट लें। फिर ब्रेड को बेसन में डिप किया और मक्खन डाल कर सेक लें हुई न ये मज़ेदार रेसिपी।

8. आलू ब्रेड बोंडा aloo bread bonda recipe

aloo bread bonda recipe

आलू ब्रेड बोंडा एक ऐसा नाश्ता है जो मुंह में जाते ही घुल जाता है। ये सभी को बहुत पसंद आता है बाहर से क्रिस्पी और अन्दर से सॉफ्ट। खाते ही मुंह का स्वाद सुधर जाएं इसे बनाने में ज़रा भी समय नहीं लगता।

9. कोर्न सूजी बॉल्स rawa corn ball recipe

Sooji Balls Recipeकोर्न सूजी बॉल्स ब्रेकफास्ट हो या शाम की चाय इतने मज़ेदार नाश्ते को सब चट कर जाते है और इसको बनाने में ज़्यादा समय भी नहीं लगता तो हुई ना बढ़िया बात कम समय ज़्यादा तारीफे।

10. स्वीट रवा टोस्ट how to make sweet rava toast

rava toastजब भी आपका कुछ हल्का फुल्का खाने का मन करे तो बनाएं ये स्वीट रवा टोस्ट। इसे आप पांच मिनट में बनाकर तैयार कर सकते है और खाने में तो इसका कहना ही किया।

11. दो मिनट में बनाएं एग चाऊ चाऊ egg chow chow recipe

egg chou chou
Demo picture

दो मिनट में बनाएं मजेदार एग चाऊ चाऊ आपको ये नाम शायद थोड़ा अजीब लगे। लेकिन अगर आपने इसे एक बार खा लिया तो आप इसे बार-बार खाएँगे ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी हेल्दी भी है। आप जब भी इसे खाएँगे आपको इसमें एक नया स्वाद मिलेगा।

12. रवा पोंगल rava pongal recipe in hindi

rava pongal recipeरवा पोंगल साऊथ की एक बहुत ही फेमस डिश है, रवा पोंगल को चावल से बनाया जाता है। परन्तु आज हम इसे रवा सूजी से बनायेंगे सुबह के नाश्ते के लिए ये बहुत ही बेस्ट डिश है। सबसे अच्छी बात इसको बनाने में सिर्फ दस से बारह मिनट का समय लगता है।

13. पत्तागोभी का लिट्टी patta gobhi litti recipe in hindi

cabbage pancakeपत्तागोभी का लिट्टी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी है। बच्चों व बड़ो के लिए ये एकदम परफेक्ट नाश्ता है स्वाद व सेहत से भरपूर ये घर के सभी लोगो को बहुत पसंद आता है।

14. फ्रेंच पोटैटो ऑमलेट french potato omelet recipe in hindi

French potato omeletअगर आप ऑमलेट में कुछ नया चाहते है तो नये ट्विस्ट के साथ बनाएं फ्रेंच पोटैटो ऑमलेट। ये ऑमलेट आपको एक नया स्वाद देगा।

15. स्वीट एग ब्रेड sweet egg bread recipe in hindi

sweet bread recipe with eggस्वीट एग ब्रेड ये एक बहुत ही मजेदार रेसिपी है इसे हम मिनटों में बनाकर तैयार कर लेते है। खाने में भी ये बहुत ही लज़ीज़ लगते है आप भी खाएं और सभी घर वालो को भी खिलाएं ये मजेदार ब्रेड।

16. दस मिनट में बनाएं स्वादिष्ट आलू ओट्स potato oats recipe

Aloo oats recipeआलू ओट्स सिर्फ दस मिनट में बनकर तैयार हो जाते है ये स्नैक्स बच्चों का काफी पसंदीदा होता है। इसको आप कभी भी बना सकती है।

17. ब्रेड की कचौड़ी – bread kachori recipe in hindi

how to make bread kachori in hindi

ब्रेड की कचौड़ी बनाने में आसान और खाने में काफी यम्मी लगती है। जब भी आपको जल्दी हो तो आप फटाफट से ये ब्रेड कचोरी बना लें लज़ीज़ होने के साथ-साथ ये पेट को भी भर देती है।

18. सूजी और बेसन का मजेदार हलवा – suji besan halwa recipe in hindi

suji besan ka halwaअगर आप कुछ हल्का-फुल्का और जल्दी बनाने के बारे में सोच रही है। तो इसके लिए सूजी और बेसन का हलवा सबसे बेस्ट रहेगा स्वाद व सेहत से भरपूर ये हलवा बनाने में सिर्फ दस मिनट का समय लगता है।

19. 5 मिनट में बनाएं ये स्वादिष्ट डोसा – egg dosa recipe in hindi

egg dosa recipe

डोसा तो आप बनाते व खाते ही रहते हो इस बार नये टेस्ट के साथ बनाएं एग डोसा। इसका स्वाद सबसे अलग व मजेदार होता है इसको आप पांच मिनट में बनाकर तैयार कर लोगे।

20. दस मिनट में बनाएं स्वीट पराठा – meetha paratha recipe in hindi

meetha paranthaतीन चीजों के मिश्रण से दस मिनट में बनाएं ये मजेदार स्वीट पराठा इसे खाने में लिए आपको सिर्फ एक कप चाय की ज़रूर पड़ेगी जब भी आपको ज़ोरों की भूक लगी हो तो फटाफट बनाकर खाएं ये स्वीट पराठा।

21. पांच मिनट में बनाएं रवा टोस्ट – rava toast recipe in hindi

suji bread toast

अगर सब नाश्ते का इंतज़ार कर रहे हो और आपके पास समय कम है तो झट से बनाएं रवा टोस्ट। इसे खाकर सभी परिवार वाले बहुत खुश हो जायेंगे।

22. कोकोनट टोस्ट – Coconut Toast recipe in hindi

Coconut Toastकोकोनट टोस्ट का नाम सुनते ही मेरे तो मुंह में पानी आ जाता है। ये मेरे बेटे को बहुत पसंद है वह जब भी मेरे से ब्रेकफास्ट में कोकोनट टोस्ट खाने की फरमाइश करता है। तो में झट से बना देती हूँ क्योकि इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसे बनाने में केवल सात से आठ मिनट का समय लगता है।

23. आमलेट सैंडविच – Omelette Sandwich Recipe in hindi

Bread Omeletteआमलेट सैंडविच सभी को पसंद आता है अगर आप अंडे से परहेज़ नहीं करते तो ये ब्रेकफास्ट में बनाने में लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

24. मिक्स वेज पकौड़ी – sooji ke pakode recipe in hindi

suji ke pakodeमिक्स वेज पकौड़ी खाने में बहुत ही कुरकुरी व क्रिस्पी होती है इसे अगर कोई एक बार खाना शुरू कर दें। तो जब तक प्लेट साफ ना हो जाएं कोई भी अपना हाथ नहीं रोक पाता इसे बनाने में दस से बारह मिनट का समय लगता है।

25. आलू पोहे से 5 मिनट में बनाएं ये मजेदार स्नैक्स – aloo poha Snacks recipe in hindi

Potato Poha Snacksआलू पोहा स्नैक्स, दो चीजों के मिश्रण से पांच मिनट में बनाएं ये मजेदार नाश्ता जिसे देखते ही मुहं में पानी आ जाएगा इतनी कम सामग्री से इतना मजेदार नाश्ता देखकर सभी हैरान रह जाएँगे।

25 Easy Breakfast Recipes in Hindi

Prep Time10 minutes
Cook Time20 minutes
Total Time30 minutes
Course: Breakfast
Cuisine: Indian
Keyword: Easy Breakfast Recipes in Hindi, Jhatpat Breakfast
Servings: 4 People

4 thoughts on “Easy Breakfast Recipes in Hindi जल्दी बनने वाली नाश्ते की 25 रेसिपी”

  1. All great actions and thoughts have a negligible beginning.

    Reply
  2. sabhi vegtable nashte itne badhiya hai ki bas pucho hi nahi.

    Reply
  3. very interesting breakfast recipe ideas thanks chef

    Reply

Leave a Comment