क्या कभी खाई है ये स्वीट एग ब्रेड रेसिपी? Sweet Bread Recipe With Egg

आज हम आपको पांच से दस मिनट में बनने वाली स्वीट ब्रेड रेसिपी बतायेंगे ये देखने में बहुत ही शानदार और खाने में एकदम मस्त होती है। सुबह के नाश्ते में इसका कोई जवाब नहीं है आप इसे तुरन्त-फुरंत बनाकर तैयार कर सकते है तो हुई न ये मजेदार रेसिपी तो फिर देर किस बात की चलिए फटाफट बनाकर सभी परिवार वालो को खिलाते है ये मजेदार स्वीट ब्रेड रेसिपी। और बच्चे तो इसे खाकर बहुत ही खुश हो जायेंगे।

आवश्यक सामग्री necessary ingredients – Sweet EGG bread recipe

  • ब्रेड स्लाइस = आठ अदद
  • अंडे = चार अदद
  • चीनी = तीन से चार चम्मच
  • दूध = आधा कप
  • रिफाइंड या घी = तलने के लिए

विधि – HOW TO MAKE Sweet bread

सबसे पहले एक बाउल में दूध डाल लें और फिर इसमें चीनी डालकर अच्छे से चीनी घुलने तक चलाते रहे जब चीनी घुल जाए तो फिर इसमें अंडे डाल दें और अच्छे से फेट लें।

अब हमारा मिक्सचर ब्रेड तलने के लिए एकदम तैयार है। नॉन स्टिक पैन को गैस पर रखे और एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें और ब्रेड को अंडे वाले मिक्सचर में डुबोकर तवे पर डाल दें। गैस को मीडियम कर लें आपके पैन में एक या दो जितने भी ब्रेड आए डाल दें।

 Sweet egg bread recipe

ब्रेड को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। प्लेट में टिशु पेपर बिछाकर तले हुए ब्रेड प्लेट में रखे और बाकि के सारे ब्रेड भी इसी तरह से तलकर निकाल लें।

आठ ब्रेड स्लाइस तलने में चार अंडे लगते है। अब हमारे स्वीट ब्रेड बनकर खाने के लिए एकदम रेडी है। स्वीट में ये झटपट बनने वाली बहुत ही अच्छी रेसिपी है।

sweet bread recipe

बड़ो के साथ-साथ बच्चों को भी ये रेसिपी बहुत पसंद आती है और बच्चों के लंच बॉक्स के लिए भी ये एकदम बेस्ट है। और इसे बनानें में ज्यादा समय भी नहीं लगता है ये आठ से दस मिनट में बनकर तैयार हो जाती है।

Leave a Comment