submit recipe

अगर आपको भी खाना पकाने में और रेसिपी शेयर करने में रूचि है तो आप अपनी रेसिपी हमारी वेबसाइट पर पब्लिश कर सकती हैं।

आप जायका रेसिपी वेबसाइट के लिए रेसिपी लिख सकते हैं इसके लिए कुछ नियम व शर्तें बताई जा रही है।

हमें रेसिपी लिखकर देने में आपका क्या फायदा

हमारी वेबसाइट पर महीने में लगभग 3 लाख यूजर आते हैं ऐसे में यदि आप हमें रेसिपी लिखकर देती हैं तो वह रेसिपी उन सभी 300000 यूजर तक पहुंचेगी जिसे पढ़कर वह यूजर लाभ उठा सकेंगे और साथ ही हम आप की रेसिपी के साथ आपका नाम आपका फोटो और आपके बारे में संक्षिप्त विवरण और आपकी वेबसाइट का लिंक पब्लिक करेंगे। यदि आपकी कोई वेबसाइट नहीं है तो भी आप हमे रेसिपी लिखकर भेज सकती है।

यदि आप की रेसिपी को लोगों ने ज्यादा पसंद किया तो हम आपको किसी इनाम से पुरस्कृत भी करेंगे।

हमारी वेबसाइट पर रेसिपी पब्लिश करने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना है

पोस्ट के लिए एक टाइटल होना चाहिए जिसकी लंबाई 65 से 70 कैरेक्टर तक ही होनी चाहिए।

पोस्ट या रेसिपी लिखते समय सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान देना है कि जिस विषय पर आप पोस्ट लिख रहे हो सबसे पहले पैराग्राफ में उस पोस्ट से संबंधित जानकारी होनी चाहिए जैसे कि यह पोस्ट किस बारे में है या यह रेसिपी है तो यह रेसिपी कहां की है किस कैटागरी की रेसिपी है जैसे- वेज, नॉन-वेज, स्नैक आदि, कहां पर इसे शौक से खाया जाता है और इसके क्या फायदे हैं आदि।

उसके बाद रेसिपी के लिए क्या सामग्री चाहिए वह सामग्री आपको बतानी है।

और सामग्री बताने के बाद आपको इस रेसिपी की विधि स्टेप बाय स्टेप बतानी है कि यह रेसिपी किस तरह से बनाई जाएगी।

आप कोई भी भारतीय व अन्य देश की रेसिपी हमारी वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते हैं।

पोस्ट या रेसिपी ऐसी होनी चाहिए जिससे पढ़ने वाले यूजर को पूरी तरह से लाभ मिले।

लिखी हुई रेसिपी आसान शब्दों में होनी चाहिए जिसे हमारी वेबसाइट पर यूजर आसानी से समझ सके और उस रेसिपी का इस्तेमाल कर सकें।

यह एक हिंदी ब्लॉग है और इस पर आप सिर्फ हिंदी में ही पोस्ट कर सकते हो।

Post Quality

हम आपके काम को सम्मान करते हैं लेकिन आपकी दी हुई पोस्ट में अगर हमें कोई कमी दिखाई दी या वह पोस्ट पहले से किसी और वेबसाइट पर पब्लिश है या आपकी वेबसाइट पर पब्लिश है। तो इस तरह की पोस्ट को रिजेक्ट कर दिया जाएगा इसीलिए आपकी पोस्ट 100 परसेंट ओरिजिनल होनी चाहिए।

पोस्ट में कम से कम 500 शब्द होने चाहिए, कम से कम एक फोटो होना चाहिए अधूरी पोस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी कोई भी कंटेंट कहीं और से कॉपी किया हुआ ना हो।

अपनी पोस्ट या रेसिपी हमें देने से पहले यह सुनिश्चित कर लें। कि यह पोस्ट या रेसिपी महिलाओं के लिए मददगार साबित होगी क्योंकि हमारी वेबसाइट जायका रेसिपी पर 85 फ़ीसदी महिलाएं हैं। और 15 फ़ीसदी पुरुष हैं पोस्ट या आर्टिकल लिखने से पहले यह ध्यान रखें कि यह आर्टिकल आप महिलाओं के लिए लिख रही हैं।

आप जो रेसिपी लिखने वाली हैं उस बारे में एक बार हमसे [email protected] पर संपर्क कर ले। क्योंकि हो सकता है जो रेसिपी आप लिख रही हैं, वह रेसिपी हमारी वेबसाइट पर पहले से पब्लिश हो रखी हो। यदि आपके द्वारा दी हुई रेसिपी हमारी वेबसाइट पर पहले से है तो आपकी रेसिपी स्वीकार नहीं की जाएगी।

आपके द्वारा दी गई रेसिपी में गलतियां ना हो अगर ज्यादा गलतियां पाई गई तो वह रेसिपी निरस्त कर दी जाएगी। और वेबसाइट पर पब्लिश नहीं की जाएगी इसलिए ध्यान दें आपके द्वारा लिखे लेख में कम से कम गलतियां हो।

रेसिपी लिखने से पहले हमारी वेबसाइट की लेटेस्ट पोस्ट चेक कर लें। क्योंकि आपको उसी पोस्ट के हिसाब से लिखना है उसी के अनुसार पोस्ट में टाइटल और फ़ोटो इस्तेमाल करने हैं।

रेसिपी में बोरिंग शब्द जैसे ‘फ्रेंड’,’मित्र’, ‘साथियों’ का ज्यादा इस्तेमाल ना करें और जितना हो सके कम शब्दों में ज्यादा समझाने की कोशिश करें।

अगर आप हमारी सभी शर्तों को अच्छे से पढ़ चुके हो और हमारी बताई हुई गाइडलाइंस को अच्छी तरह से फॉलो कर सकते हो। तो आप हमसे डायरेक्ट कांटेक्ट पेज पर जाकर संपर्क कर सकते है। और यदि आपको यह सब पढ़ने के बाद भी कोई परेशानी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो या अपनी समस्या बता सकते हैं या हमसे कोई सवाल कर सकते हैं।

अब यदि आप हमारे साथ काम करने के लिए तैयार हैं तो हमें अपना नाम ईमेल ID आपका फोटो अगर आप देना चाहें तो आपकी वेबसाइट यदि आपकी कोई वेबसाइट है तो यह सब जानकारी हमें भेज सकते हैं।

रेसिपी लिखने के बाद हमें कैसे भेजें

रेसिपी लिखने के बाद उसका टाइटल फोटो और कंटेंट आप हमें हमारी ईमेल ID पर भेज सकते हैं।

हमारी ईमेल ID है। [email protected]