इस प्यार के मीठे बंधन में और ज्यादा मिठास भर देंगे ये व्यंजन

बहन-भाई के प्यारे से रिश्ते का त्योहार है रक्षाबंधन। इसमें बहन भाई के हाथ पर राखी बांधकर सबसे पहले भाई का मुंह मीठा कराती हैं। ज़ायका रेसिपीज में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ स्वीट व स्नेक्स रेसिपीस  लेकर आए है। जो स्वाद में तो ज़बरदस्त है ही और साथ ही साथ ये बहुत ही आसानी से झटपट से बन भी जाते हैं।

केले की बर्फी

Banana Barfi

कुछ अलग और नया बनाकर भाई को सरप्राइज देना चाहती हैं। तो फिर केले की बर्फी इस के लिए सबसे बेस्ट है ये बहुत ही स्वादिष्ट और एकदम अलग मिठाई है और इसे घर पर बनाना बहुत आसान है। केले की बर्फी बनाने के लिए यहां क्लिक करें

नारियल पाग

coconut paag

रक्षाबंधन के मौके पर नारियल पाग बनाकर भाई के चहरे पर लाए प्यारी सी मुस्कान आप इसे बहुत ही आसानी से सिर्फ 10 मिनट में बनाकर तैयार कर लेंगी। बड़े हो या बच्चे सभी को ये मिठाई बहुत पसंद आती है। नारियल पाग बनाने के लिए यहां क्लिक करें

चमचम

cham cham recipe

चमचम एक पारंपरिक मिठाई है इसमें मावा ड्राई फ्रूट और नारियल कि स्टाफिंग की जाती है। इस वजह से ये खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट लगती है। इसे त्योहारों के मौके पर खास तौर पर बनाया जाता है। चमचम बनाने के लिए यहां क्लिक करें

मावे के पेड़े

mawa peda recipes

भाई के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहती है तो बनाएं मावे के पेड़े। सारी मिठाईयो में मावे के पेड़े बनाना बहुत ही आसान है। ये बहुत ही मजेदार लगते है। और सबसे अच्छी बात आप इसे कई दिनों तक रख कर खा सकते है। क्योकि ये जल्दी से ख़राब भी नहीं होते। मावे के पेड़े बनाने के लिए यहां क्लिक करें

चने की दाल और चावल का ढोकला

chana dal dhokla recipe

अगर आपके भाई को ढोकला पसंद है। तो इस बार राखी पर बनाएं चने की दाल और चावल का ढोकला इसका स्वाद एकदम अलग और बहुत ही मजेदार होता है। ये आपके भाई को बहुत पसंद आयेगा इसे चने की दाल, अरहर की दाल और चावल को मिलाकर बनाया जाता है। चने की दाल, चावल का ढोकला बनाने की फुल रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें

पॉकेट पिज़्ज़ा

Pocket Pizza

आपका भाई नमकीन खाना पसंद करता है। तो स्नेक में बनाएं पॉकेट पिज़्ज़ा, पिज़्ज़ा का तो नाम सुनते ही सभी के मुहं में पानी आ जाता है। ये खाने में होता ही इतना स्वादिष्ट है। कि इसे देखकर कोई भी अपने आपको रोक ही नहीं पाता। पॉकेट पिज़्ज़ा रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें

सोया मटर कबाब

soya matar seekh kebab

आपके भाई को सोया मटर कबाब पसंद है। तो फिर आपके लिए इससे बढ़िया बात और क्या होगी क्यों ना आप अपने हाथों से सोया मटर कबाब बनाकर अपने भाई को खिलाएं। इससे आपके भाई की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा स्वादिष्ट सोया मटर कबाब की फुल रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment