अब बनाएं 3 मिनट में सुपर टेस्टी मग मैगी Mug Maggi Recipe

आज मैं आपको इंस्टेंट मैगी बनाना बताऊंगी। जो माइक्रोवेव में सिर्फ 3 मिनट मे बनकर तैयार हो जाएँगी। ये मैगी बनाने का इंस्टेंट और नया तरीका आपको बहुत पसंद आएंगा।

आवश्यक सामग्री – ingredients for mug maggi recipe

गार्लिक पेपर मैगी बनाने के लिए

  • मैगी = 1 पैकेट (12 रुपए वाला)
  • टेस्ट मेकर = 1 पैकेट
  • शिमला मिर्च = 2 टेबलस्पून बारीक चोप कर ले
  • साबुत लाल मिर्च = 1 बारीक काट ले
  • लहसुन = 4 कलियाँ बारीक काट ले
  • माइक्रोवेव कॉफ़ी मग = 1

विधि – How to make garlic pepper maggi

गार्लिक पेपर मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक माइक्रोवेव मग में मैगी को छोटे-छोटे चंग में तोड़कर डाल ले। फिर इसमें शिमला मिर्च, लहसुन, कटी हुई साबुत लाल मिर्च, टेस्ट मेकर डाल ले।

फिर इसमें आधा मग पानी डालकर मिला ले। (पानी मैगी के लेवल में होना चाहिए ज़्यादा पानी नही होना चाहिए।) उसके बाद मग को माइक्रोवेव मूड पर 900 वाट पर 3 मिनट के लिए रख ले।

3 मिनट बाद मैगी को माइक्रोवेव से निकालकर फोर्क से मिक्स कर ले। आपकी मैगी बनकर रेडी हैं।

पिरी-पिरी मैगी बनाने के लिए

  • मैगी = 1 पैकेट (12 रूपए वाली)
  • टेस्ट मेकर = 1
  • पिरी-पिरी मसाला = 1 टीस्पून
  • चीज़ क्यूब = 1
  • माइक्रोवेव कॉफ़ी मग  = 1

विधि – How to make piri piri maggi

पिरी-पिरी मैगी बनाने के लिए सबसे पहले माइक्रोवेव मग में मैगी को छोटे-छोटे चंग में तोड़कर डाल ले। फिर मैगी में टेस्ट मेकर, पिरी-पिरी मसाला और आधा कप पानी डालकर मिक्स कर ले। (पानी मैगी के लेवल में होना चाहिए)

उसके बाद मग को माइक्रोवेव में 900 वाट पर 3 मिनट के लिए रख दे। 3 मिनट बाद मग को माइक्रोवेव से निकालकर रख ले और फिर मैगी को फोर्क से मिक्स कर ले।

और मैगी के ऊपर चीज़ क्यूब को ग्रेट कर ले। आपकी टेस्टी मैगी बनकर रेडी हैं।

सुझाव

  1. अगर आप 5 रूपए वाला मैगी का पैकेट यूज़ कर रहे हैं। तो फिर मैगी को 2 मिनट ही माइक्रोवेव में रखे।

Image Saurce: CookingShooking Bites

Recipe Saurce: CookingShooking

Leave a Comment