बच्चो के लिए बहुत ही टेस्टी और इंस्टेंट पिज़्ज़ा बाईट Monaco Pizza Bites Recipe

दोस्तों आज मैं आपके साथ बिस्किट से तुरंत पिज़्ज़ा बाईट बनाने की रेसिपी शेयर करुँगी। ये बच्चो के लिए स्पेशल स्नैक्स रेसिपी हैं। जिसको आपके बच्चे बहुत एन्जॉय करेगे मोनाको पिज़्ज़ा बाईट इंस्टेंट स्नैक्स रेसिपी हैं। जिसको आप चुटकियो में बनाकर बच्चो को खिला सकते हैं।

आवश्यक सामग्री – ingredients for Monaco pizza bites recipe

  • मोनाको बिस्किट = ज़रुरत अनुसार
  • प्याज़ = ¼ कप बारीक चोप की हुई
  • टमाटर = ¼ कप बारीक चोप किये हुए
  • बॉईल स्वीट कॉर्न = ¼ कप
  • हरी शिमला मिर्च = ¼ कप बारीक चोप की हुई
  • ब्लैक ओलिव = 1/8 कप
  • पिज़्ज़ा चीज़ = ½ कप ग्रेट की हुई
  • काली मिर्च का पाउडर = स्वाद अनुसार
  • नमक = स्वाद अनुसार
  • मेयोनीज़ = 2 टेबलस्पून
  • शेजवान सॉस = 2 टेबलस्पून

गार्निश करने के लिए

  • पिज़्ज़ा चीज़ = ग्रेट की हुई ज़रुरत अनुसार
  • हरा धनिया = थोड़ा सा बारीक कटा हुआ

विधि – How to make Monaco pizza bites

बच्चो के लिए झटपट और टेस्टी स्नैक्स बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल ले ले। फिर इसमें टमाटर, हरी शिमला मिर्च, प्याज़, बॉईल स्वीट कॉर्न, ब्लैक ओलिव डालने के बाद काली मिर्च का पाउडर और नमक डालकर चम्मच से पहले इन चीज़ों को मिक्स कर ले।

उसके बाद आप इसमें ग्रेट की हुई पिज़्ज़ा चीज़, मेयोनीज़ और शेजवान सॉस डालकर इनको भी चम्मच से मिक्स कर ले। ये आपकी पिज्जे की टॉपिंग बनकर रेडी हैं।

बच्चो के लिए ये सबसे बढ़िया और इंस्टेंट स्नैक्स हैं। क्यूंकि इस स्नैक्स को बनाने के लिए आपको कुछ भी नही करना पड़ेगा। बस पिज्जे की टॉपिंग के लिए सब चीज़ों को मिक्स करके आप इससे पिज़्ज़ा बाईट बनाकर तैयार कर सकते हैं।

टॉपिंग बनने के बाद आप अपनी टॉपिंग के हिसाब से उतने ही मोनाको बिस्किट को एक ट्रे में रख ले। फिर आप इन सारे बिस्किट पर एक-एक चम्मच पिज़्ज़ा टॉपिंग को रख ले। उसके बाद आप इनको सजाने के लिए सारे बिस्किट पर ग्रेट की हुई थोड़ी-थोड़ी पिज़्ज़ा चीज़ डालने के बाद हरा धनिया भी डाल ले।

बहुत कम समय में बहुत ही टेस्टी बच्चो के लिए मोनाको पिज़्ज़ा बाईटस बनकर रेडी हैं। जिसको आपके बच्चे बहुत ही शौक से खायेंगे।  

सुझाव

  1. आप चाहे तो बिस्किट पर टॉपिंग रखने से पहले बिस्किट पर पहले थोड़ी-थोड़ी टोमेटो सॉस भी स्प्रेड कर सकते हैं। उसके बाद टॉपिंग रख सकते हैं।

Image Source: Flavours Of Food

Recipe Source: Flavours Of Food

Leave a Comment