मकर संक्रांति के त्यौहार पर बनाएं मावा-तिल के मीठे पेटीज़ – makar sankranti recipe in hindi

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है और यह त्यौहार संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाता है इस दिन सूर्य धनु से मकर राशि में जाता है और इस दिन गंगा में स्नान करने को भी बहुत शुभ माना जाता है|

और मकर संक्राति (Makar Sankranti) पर तिल (til ) के व्यंजन बनाकर खाये जाते है जैसे कि तिल के लड्डू, (til ke ladoo) तिल कि टिक्की, (til ki tikki) तिल कुटा इत्यादि और आज हम आपको मावा-तिल के मीठे पैटिज (Patij) बनाना बतायेंगे जो आप को बहुत पसंद आएगी तो फिर देखे ये (recipe) रेसिपी|

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – maava-til ke meethe patties recipe

  • सूजी = एक कटोरी
  • सफेद तिल = 300 ग्राम
  • मावा = 500 ग्राम
  • सूखे नारियल का बूरा = 1 कटोरी
  • बादाम व पिस्ता = आधा कटोरी
  • चिरोंजी = 10 से 15 दाने
  • किशमिश = पाव कटोरी
  • शक्कर का बूरा = 300 ग्राम
  • इलायची पावडर  = एक चम्मच

विधि  – HOW TO MAKE mawa-til ke meethe patties recipe

सबसे पहले तिल को भून लें और फिर मावा और सूजी को भी भूनकर अलग रख दें अब भूने हुए तिल को मिक्सी में पीस लें और उसमें सूजी, मावा, थोड़ी सी शक्कर और छोटी इलायची मिला लें।

और भरावन सामग्री के लिए बादाम, पिस्ता और थोड़ा सा इलायची पावडर मिला लें और एक पॉलीथिन के टुकड़े पर चिकनाई लगाकर तिल-मावे की पूरी बेलकर उसके बीच में भरावन की सामग्री रखें और चारों भाग को मोड़कर पेटीज़ तैयार कर लें और ऊपर से कटे हुए बादाम व पिस्ता बुरक कर मावा-तिल के पैटिज तैयार कर ले|

2 से 3 लोगो के लिए

बनाने में समय 30 मिनट से 40 मिनट

Leave a Comment