दस बेशकीमती कुकिंग टिप्स जो आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बहुत काम आएंगे

दस बहुत ही बेशकीमती कुकिंग टिप्स जो आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में आपके बहुत काम आएंगे ये छोटे छोटे पर बहुत काम के कुकिंग टिप्स किचन में हमारी बहुत मदद करते है।

कुकिंग टिप्स

दूध गर्म करते समय भगोने के ऊपर लकड़ी का एक बड़ा चम्मच रख दें। इससे दूध उबालने पर भी बर्तन के बाहर नहीं निकलेगा।

हरी मिर्ची को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए मिर्ची के डंठल को तोड़कर मिर्ची को फ्रिज में रख दें। इससे हरी मिर्च लंबे समय तक फ्रेश व ताज़ी रहती हैं।

अगर किचन में कहीं भी कोई चिपचिपी चीज गिर जाए तो फिर उसके ऊपर ब्लीच डाल दे। और फिर उसे ब्रश से साफ कर ले चिपचिपाहट बिलकुल साफ हो जाएगी।

fridge cleaning tips in hindi फ्रिज को अंदर से साफ करने के लिए गरम पानी और बेकिंग सोडा का प्रयोग करें। इससे आपका फ्रिज बहुत ही आसानी से साफ हो जायेगा।

floor cleaning tips and tricks फर्श को चमकाने के लिए एक कप सिरके में गर्म पानी डालकर फर्श को साफ करने से यह चमकने लगता है।

अगर आपको तिलचट्टे परेशान कर रहे हैं। तो रसोईघर के कोनों में बोरिक पाउडर छिड़क दें इससे तिलचट्टे आपको कभी परेशान नहीं करेंगे।

अगर किचन में चीटियां बहुत ज्यादा है। तो ट्यूबलाइट या फिर बल्ब के पास प्याज़ की एक या दो गांठ धागे में बांधकर लटका दें। इससे चीटियां भाग जाती हैं।

how to make crystal ice cubes क्रिस्टल क्लीन बर्फ जमाने के लिए पहले पानी उबालें फिर ठंडा करके उससे बर्फ जमाएं।

हरी सब्जियों को हमेशा धोकर ही काटे ऐसा करने से इनकी पोष्टिकता नष्ट नहीं होती।

सलाद में नमक हमेशा सर्व करते समय ही डालें क्योकि नमक पानी छोड़ देता है।