बिना आंसू बहाए प्याज़ काटने के 7 परफेक्ट तरीके आपको पता होने चाहिए

दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं है जिनकी मदद से आप आराम से प्याज़ को काट लेंगे और आपकी आँखों में आँसू भी नहीं आयेंगे।

टिप्स 1

आप जिस जगह प्याज़ काट रहे है वहां पर मोमबत्ती या लेम्प जला लें। ऐसा करने से प्याज़ से निकलने वाली गैस केंडल या लेम्प तक चली जाएगी और वह आपकी आँखों तक नहीं पहुंचेगी।

टिप्स 2

अगर आप प्याज़ काटते समय अपने मुंह में रोटी या ब्रेड का एक टुकड़ा रख लेंगे। तो आँखों से आँसू नहीं आयेंगे रोटी के टुकड़े को धीरे-धीरे चबाते हुए ही प्याज़ काटे।

टिप्स 3

प्याज काटने से 10 मिनट पहले प्याज़ को फ्रीजर में रख दें फिर प्याज़ को काटे ऐसा करने से भी आपकी आँखों में आँसू नहीं आयेंगे।

टिप्स 4

अगर आपके पास स्विमिंग के गॉगल्स है या फिर कोई और गॉगल्स जो आपके फेस के साइज़ के हो तो आप उन्हें पहनकर भी प्याज़ काट सकते है।

टिप्स 5

आप जब प्याज़ काटे तो 10 मिनट के लिए प्याज़ को पानी में डाल दें फिर प्याज़ काटे ऐसा करने से भी आँखों में आँसू नहीं आते।

टिप्स 6

जब आप प्याज काटे तो टेबिल-फैन को चलाकर उसका रुख बाहर की तरफ कर दें फिर टेबिल-फैन के पीछे बैठ कर आप ढेर सारी प्याज़ काट सकते है। आपकी आँखों में आँसू नहीं आयेंगे। क्योकि प्याज़ से जो रसायन निकलता है वह पंखे की हवा के साथ बाहर निकल जायेगा।

टिप्स 7

प्याज़ को छीलकर दो टुकड़ो में काट लें फिर प्याज़ को तीन मिनट के लिए ठंडे पानी में डाल दें। उसके बाद प्याज़ काटे ऐसा करने से प्याज़ की सारी झले पानी में चली जाएँगी और आपकी आँखों में आँसू नहीं आयेंगे।

अगर आप इन टिप्स को फ़ॉलो करके प्याज़ काटेंगे तो आपकी आँखों में कभी भी आँसू नहीं आयेंगे।

Leave a Comment