रोहू मछली के स्वास्थ्यवर्धक फायदे Health Benefits of Rohu FIsh

अगर आप मांसाहारी खाना खाने के शौकीन है तो फिर आपके लिए यह खबर बहुत ही खास है क्योंकि अगर आप मांसाहारी है और आपको मछली खाना बहुत ज्यादा पसंद है तो फिर आपको ये बाते जाननी बहुत ज़रूरी है। आज हम आपको रोहू मछली के बारे में कुछ बहुत ही खास जानकारी देने जा रहे हैं।

हम आपको बता दें कि रोहू मछली खाने में जितनी ज्यादा टेस्‍टी लगती है उतने ही वह पौष्टिक तत्वों से भी भरपूर होती है। हम आपको ये भी बता दें। कि यह मछलियों के कुछ बेहतरीन प्रकारों में से एक है रोहू मछली को अंडों को भी तल कर खाया जाता है। रोहू मछली खाने के बहुत सारे फायदे हैं।

रोहू मछली खाने के बेमिसाल फायदे

Rahu fish Vitamins se bharpur

मनुष्य शरीर को आयरन, जिंक, आयोडीन, Potassium, calcium और सेलेनियम के साथ कुछ और अन्य मिनरल की बहुत ज्यादा जरूरत होते है, और रोहू मछली का सेवन करने से ये सारे मिनरल बॉडी को एक साथ मिलता है। ऐसे में अगर आप मांसाहारी हैं तो फिर अपने खाने में रोहू मछली को अवश्य शामिल करें।

रोहू मछली मे vitamin C की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है जो हमारे शारीर के लिए बहुत जरूरी होती है। विटामिन सी की प्रायाप्त मात्रा होने से आप कई तरह की बीमारियों कि चपेट में आने से बच सकते हैं।

vitamin C के कारण आपकी इम्‍यूनिटी भी काफी मजबूत हो जाती है और आप सर्दी-खासी जैसी  समस्याओं से दूर रह सकते हैं।

इसके अलावा इसमे प्रोटीन की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है। आपको ये भी बता दें कि प्रोटीन की मात्रा हर तरह की मछलियों में होती है।

इसमे मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। मछली में फैट भी ना के बराबर होता है  इसीलिए इसे खाने से आपको ताकत मिलती है फैट नहीं।

आप कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए भी रोहू मछली का सेवन कर सकते हैं।

रोहू मछली में ऐसे  Antioxidant होते है जो कैंसर से लड़ने में हमारी काफी ज्यादा मदद करते है।

1 thought on “रोहू मछली के स्वास्थ्यवर्धक फायदे Health Benefits of Rohu FIsh”

  1. Ye baat sach hai ki rohu machali khane se bahut fayde hai mene bhi bachpan se bahut rohu machali khaya hai

    Reply

Leave a Comment