जले हुए बर्तनों को साफ़ करने के कुछ आसान टिप्स

कई बार ऐसा होता है की खाना बनाने के दौरान हमारा ध्यान कही भटक जाता है और बर्तन जल जाते हैं और ऐसे बर्तन आसानी से साफ नहीं होते हैं इन्हें साफ करने में काफी ज्यादा समय लग जाता हैं और मेहनत भी

पर अगर आप चाहें तो इन आसान उपायों को आजमाकर जले हुए बर्तनों को बहुत ही आसानी से साफ कर सकते हैं अच्छी बात तो ये है कि ऐसे बर्तनों को साफ करने के लिए आपको कुछ भी बाहर से खरीदकर लाने की जरूरत नहीं होती हैं घर में ही मौजूद चीज़ो से ही हम इन बर्तनों को आसानी से और कम समय में साफ कर सकते हैं

नींबू का रस

nimbu

एक कच्‍चा नींबू ले लें और इसे जले हुए हिस्से में रगड़ें फिर इसमें तीन कप गर्म पानी डालें और फिर ब्रश से जले हुए दाग के निशान साफ करें ये बहुत ही आसानी से साफ हो जाएंगे

नमक

Salt Namak

जले हुए बर्तन में नमक और पानी डाल कर उबाल लें इसे 4 से 5 मिनट तक उबालें फिर दाग को बर्तन धोने वाले तार या फिर ब्रश से साफ कर लें

बेकिंग सोडे की मदद से

soda

जले हुए बर्तन में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा डाल दें और फिर दो चम्‍मच नींबू का रस और दो कप गर्म पानी डालें इसके बाद स्टील के स्क्रबर से रगड़कर साफ कर दें आपका जला हुआ बर्तन एकदम से चमकने लगेगा

 टमाटर का रस

tomato juice

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए टमाटर का रस काफी प्रभावशाली होता है जले हुए बर्तन में टमाटर का रस और पानी मिलाकर गर्म करें और अब इसे रगड़कर साफ कर लें

इस रेसिपी से जुडा हुआ कोई भी सवाल आप के मन में हो तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में लिखें या अपनी राय दें।

Leave a Comment