नर्म रोटियां बनाने के लिए आसान टिप्स Naram Roti Banane ka Tarika

नर्म रोटियां बनाने के लिए आटा भी नर्म ही गूंधे इस बात का खास ध्यान रखें कि रोटियों का आटा बिल्कुल भी सख्त न हो।

आटा तब तक गूंधे जब तक कि वह आपके हाथों से चिपकना बंद न हो जाएं नर्म रोटियां बनाने के लिए आटा गूंधते समय पानी में आधी कटोरी दूध मिला लें या आटे में तीन से चार चम्मच तेल डाल लें।

जब आटा पूरी तरह से गुंध जाएं तो फिर आटे की सतह पर गीले हाथ लगाकर एक गीले कपड़े से ढककर आटे को 30 से 40 मिनट के लिए रख दें।
नर्म रोटियां बनाने के लिए अगर आप चाहें तो आटे में थोड़ा सा देसी घी भी मिला सकते हैं।

2 thoughts on “नर्म रोटियां बनाने के लिए आसान टिप्स Naram Roti Banane ka Tarika”

  1. Recipe btane k liye bhut bhut dhanywad

    Reply

Leave a Comment