इस चिल्ड्रन्स डे पर बनाइए बच्चों के ये मनपसंद व्यंजन

चिकन एंड मैक्रोनी बेक

इस चिल्ड्रन डे पर बच्चों को बनाकर खिलाएं चिकन एंड मैक्रोनी बेक क्रीमी सॉस में पकने के बाद में चिकन क्रीमी और काफी जूसी हो जाता है इसका स्वाद बहुत ही यम्मी होता है जो बच्चों को बहुत पसंद आता है तो फिर इस बार बच्चों को बनाकर खिलाएं

नमकीन सेवैयां

namkeen seviyan

नूडल्स व मैगी का देसी तड़का है नमकीन सेवैयां तो अपने बच्चों की सेहत व स्वाद को नज़र में रखते हुए आप उन्हें नमकीन सेवैंया बनाकर खिला सकती हैं। बस इसमें थोड़ा-सा पिज्जा सॉस, चीज और सीजनिंग डाल देंगे तो यकीन मानिएगा बच्चे खाने से न नहीं कह पायेंगे ।

ब्रेड पनीर रोल्स

bread paneer roll

अगर किसी भी खाने में पनीर का Twist डाला जाए तो फिर वो चीज़े बच्चों को बहुत ज़्यादा टेस्टी लगेगी ये ब्रेड पनीर रोल्स आप उन्हे ब्रेकफास्ट में भी खिला सकती हैं। और उनके लंचबॉक्स में पेक करके भी दे सकती है ब्रेड पनीर रोल्स उनके लिए एक बहुत ही बढ़िया व मजेदार डिश  है।

पिज़्ज़ा पराठा

pizza paratha

पिज़्ज़ा तो सभी बच्चों का बहुत ही फेवरेट होता है यूं भी अगर उन्हें पिज़्ज़ा पराठा बनाकर खिलाया जाए तो उन्हें बहुत पसंद आयेगा। इसमें चीज़ का टेस्ट बच्चों को बहुत भाता है पनीर, स्वीट कॉर्न और कुछ सब्जियां मिलाकर जब ये पराठा बनता है। तो इसकी खुशबू दूर तक फेल जाती है इस पराठे में थोड़ी मिठास भी होगी और हल्का सा चटपटा स्वाद भी होगा।

चाइनीज़ भेल

noodles bhel

चाइनीज़ खाने तो दुनिया भर में बहुत ज़्यादा पसंद किये जाते है। और चाइनीज़ खाना बच्चों का तो बहुत ही फेवरेट होता है इस बार बच्चों को बनाकर खिलाएं चाइनीज़ भेल।

पोटैटो स्माइली

Smiley potatoes

स्माइली पोटैटो खाते ही आपके बच्चों का चेहरा एकदम खिलखिला उठता है। उन्हें ये स्माइली पोटैटो बहुत अच्छे लगते है।

ब्रेड टार्टलेट

bread tartlets recipe

ब्रेड टार्टलेट एक बहुत ही फेमस स्नेक्स है इसको बच्चों के साथ-साथ बड़े भी बहुत पसंद करते है ब्रेड र्टलेट बनाने के लिए ब्रेड को मसालों से भरकर रोस्ट किया जाता है आप इसे बच्चों को सुबह के नाश्ते में या फिर टिफिन के लिए भी दे सकती है

अमेरिकन पैनकेक

american pancakes

अमेरिकन पैनकेक बच्चों का पसंदीदा होता है इसके आगे वह सारी चीज़े छोड़ देते है। सभी बच्चे मनो अमेरिकन पैनकेक के दीवाने होते है फिर चाहे उन्हें कुछ और मिले या ना मिले।

तवे पर बनाएं ब्रेड पिज्जा

bread pizza recipe hindi

अगर कुछ नया खिलाकर बच्चों को इम्प्रेस करना हैं। तो फिर उन्हें बनाकर खिलाएं ब्रेड पिज्जा यह यम्मी और झटपट बनने वाली एक बहुत ही अच्छी डिश है और ये बच्चों को अवश्य पसंद आएगी।

सोया 65

soya 65 recipe

सोया 65 एक बहुत ही अच्छा स्नेक्स है और ये बच्चो के दिल को बहुत भाता है आप इसे झटपट बनाकर तैयार कर सकती है और ये टिफिन के लिए भी बहुत best होता है तो आज बच्चों को बनाकर खिलाएं सोया 65

Leave a Comment