माँ का दूध बढ़ाने के ये आश्चर्यजनक उपाय क्या आपको पता है?

delivery ke bad dudh badhane ke upay माँ का अपने शिशु को दूध पिलाना प्यार से भरा हुआ कुदरत का एक अद्भुत नियम हैं। माँ का दूध शिशु के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। माँ का जो पहला पीला दूध होता है वह पीला दूध बच्चे को गम्भीर बीमारियों से लड़ने की ताकत प्रदान करता हैं।

इसी के साथ स्तनपान करवाने से माँ व बच्चे के बीच एक भवनात्मक रिश्ता भी बन जाता हैं। परन्तु कई बार माँ के स्तनों में दूध की कमी होने लगती हैं जिस वजह से यह बहुत ही संजीदा स्तिथि बन जाती हैं।

आप लोगो की इसी समस्या को दूर करने के लिए यहाँ मै आपको कुछ ऐसे नेचुरल तरीके बता रही  हूँ जो कि माँ के दूध को बढ़ाने में आपकी काफी सहायता करेंगे।

बच्चे के पैदा होने के 40 से 50 मिनट के अन्दर-अन्दर माँ को बच्चे को अपना दूध ज़रूर पिला देना चाहिए। ऑपरेशन से जन्मे बच्चे को भी बेहोशी की दवा का असर ख़त्म होते ही स्तनपान अवश्य करवा देना चाहिए।

जब माँ को ज्यादा दूध नहीं आता हैं तो फिर बच्चे व माँ दोनों के लिए ये बहुत ही गम्भीर स्थिति हो जाती हैं।

अगर आपको भी दूध ज्यादा नहीं हो रहा हैं तो फिर इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। आप इन घरेलू उपाएं को अपना कर अपने ब्रैस्ट में दूध की मात्रा को बढ़ा सकती हैं। ब्रैस्ट में दूध की कमी होने की कई वजह हो सकती हैं जैसे कि तनाव, ख़राब खानपान, नींद का पूरा न होना, टेंशन, माँ का ज्यादा कमज़ोर होना या फिर गर्भनिरोधक गोलियों का लम्बे समय तक इस्तेमाल करना, सही डाईट का फ़ॉलो ना करना इन्ही कारणों की वजह से डिलीवरी के बाद दूध कम आता है।

दूध को बढ़ाने के घरेलू उपाय how to increase breastmilk supply fast

breast milk badhane ke upay in hindi

पौष्टिक भोजन करे – nutritious food in hindi

हेल्दी व पौष्टिक भोजन करने से माँ के शरीर में दूध की वृद्धि होती हैं। और अगर आप पहली-पहली बार माँ बनी हैं तो फिर आपको अपने खाने पीने पर खास ध्यान रखना पड़ेगा आप सिर्फ जीभ के स्वाद के लिए खाना न खाएं। केवल स्वाद के लिए भोजन करने के बजाएं अपने बच्चे के स्वास्थ के बारे में सोचे।

मेथी दाना – fenugreek seeds Improve Breast Milk Supply Fast

मेथी दाना भी दूध बढ़ाने के लिए काफी कारगर माना जाता है। मेथी दानों को पीसकर इसका बारीक पावडर बना लें रोजाना एक टेबलस्पून मेथी दाना सुबह व शाम दूध में डालकर पी लें। आपको दूध कड़वा ज़रूर लगेगा लेकिन आपको इसको ज़ारुर पीना है ऐसा करने से दूध काफी ज्यादा मात्रा में बढ़ जाता है ये बहुत ही कारगर उपाएँ है इसे आप ट्रई ज़रूर करें।

लहसुन का सेवन करे – garlic for increasing breast milk

लहसुन को खाने से आपके दूध में ज्यादा उत्पादन की क्षमता बढ़ती हैं। लहसुन को कच्चा न खाए बल्कि इसे मीट, करी, सब्जी या दाल में डालकर पका कर खाए। लहसुन के नियमित सेवन करने से माँ के स्तनों में दूध बढ़ाया जा सकता हैं।

बॉडी में दूध अधिक पैदा करने के लिए अच्छे खानपान का होना काफी जरूरी होता हैं। अधिक तला भूना खाना न खाए समय पर ही भोजन करे। क्योकि आप समय पर भोजन करेंगी तो तभी बच्चे को दूध मिलेगा आप अपने आहार में ओट्स का दलिया खाएं। इससे काफी दूध बनता है कई लोगो का मानना भी यही हैं की ओट्स का दलिया खाने से दूध में वृद्धि हो जाती हैं और साथ ही दूध भी पिए दूध पीने से भी दूध उतरता है।

स्तनपान कराते टाइम स्तनों को बदलती रहे

change breast during feeding

बच्चे को दूध पिलाते वक्त अपने ब्रेस्ट को बदलती रहे। इससे बॉडी में दूध की मात्रा अधिक पैदा होगी। और ऐसा करने से शिशु भी आराम से स्तनपान कर लेता है। क्योकि ऐसा करने से दोनों स्तन खाली होते रहेंगे और इनमे दूध भी पैदा होता रहेगा। एक बार स्तनपान करवाते टाइम तकरीबन दो बार स्तन को बदले। और हाँ एक और खास बात कभी भी एक ही स्तन से बच्चे को दूध ना पिलाएं वरना आपका एक स्तन छोटा और दूसरा बड़ा हो जायेगा।

सौंफ

सौंफ भी ब्रेस्ट मिल्क को बढानें के लिए काफी उपयोगी मानी जाती है एक चम्मच सौंफ को रात में पानी में भिगोकर रख दें। सुबह भीगी हुई सौंफ को बारीक चबा-चबा कर खा लें और बचे हुए पानी को भी पी लें रोजाना ऐसा करने से जिन लोगों को दूध नहीं आता उन्हें भी काफी ज्यादा दूध आने लगेगा।

तनाव

अगर किसी भी माँ को पैसे या घर से संबंधी कोई भी टेंशन रहती हैं तो फिर उसके सभी अंगो पर इसका तनाव पड़ता हैं इस वजह से भी उसके स्तनों में दूध की कमी हो जाती हैं। अधिक टेंशन में रहने वाली महिलाओ का दूध वक्त से पहले ही सूखने लगता हैं। इसीलिए दूध की मात्रा को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी तरह के तनाव से दूर रहना होगा।

ड्राई फ्रूट का सेवन करे

दूध की मात्रा को बढ़ाने के लिए आपको ड्राई फ्रूट खाने चाहिए जैसे कि काजू, बादाम और पिस्ता का सेवन ज़रूर करे। यह सभी सूखे ड्राई फ्रूट दूध को बढ़ाने में मदद करते हैं। इन सूखे मेवों को कच्चा खाने से आपको अधिक लाभ मिलेगा।

इन मेवों से आपको Vitamins, minerals व प्रोटीन की कमी पूरी होगी। अगर आप चाहे तो इन सभी मेवों को दूध के साथ भी ले सकती हैं या फिर इनके लडडू बनाकर भी खा सकती है।

स्तनपान कराते वक्त ब्रेस्ट पर दबाव डाले

बच्चे को दूध पिलाते समय अपने स्तन को दबाएं। ऐसा करने से आपकी कम दूध पैदा होने की परेशानी भी खत्म हो जाएगी। इस तरह से एक बार स्तनपान करवाने से स्तन पूरी तरह से खाली हो जाता हैं।

तुलसी और करेले का सेवन

तुलसी व करेला दोनों ही विटामिन के काफी अच्छे स्रोत माने जाते हैं इनके इस्तेमाल से स्तनों में अधिक दूध पैदा होता हैं। और तुलसी को आप सूप या शहद में मिलाकर खा सकते है। आप तुलसी की चाय भी बनाकर पी सकते हैं या फिर एक या दो तुलसी के पत्ते को ऐसे ही चबाकर खा लें। करेला महिलाओं में लेक्टेशन को सही करता हैं। करेले की सब्ज़ी बनाते टाइम कम ही मसालों का प्रयोग करे ताकि यह आपको आसानी से पच सके।

चना

करीब 50 से 60 ग्राम काबुली चने को रात में दूध में भिगो कर रख दें। फिर सुबह के टाइम दूध को छानकर अलग निकाल लें। फिर इसके बाद इन चनों को अच्छे से चबा-चबाकर खाएं। और फिर ऊपर से इसी दूध को गर्म करके पीने से महिलाओ के दूध में पर्याप्त मात्रा में वृद्धि हो जाती है।

इसके अलावा कैसी भी स्थिति क्यों न हो जाएं जब तक कि पूरी तरह से दूध निकलना बंद नहीं हो जाता जब तक आप दूध पैदा करने के लिए मार्केट में मिलने वाली दवाईयों का प्रयोग बिलकुल भी न करे।

मुलेठी दूध बढ़ने के लिए कारगर

प्रसव के बाद बच्चों के लिए मां का दूध सबसे ज्यादा फायदेमंद रहता है। कुछ महिलाओं में स्तनपान के दौरान दूध कम बनता है। ऐसी महिलाओं को मुलेठी का सेवन करना चाहिए। मुलेठी स्तनों में दूध बढ़ाने में मदद करती है।

इसके लिए 2 चम्मच मुलेठी चूर्ण और 3 चम्मच शतावर चूर्ण को एक कप दूध में उबालें। जब उबलते हुए दूध पककर आधा हो जाए तो इसे आंच से उतार लें। इसमें से आधा सुबह और बाकी आधा शाम को एक कप दूध में मिलाकर पियें। इसके अलावा 100 मिली दूध में 2-4 ग्राम मुलेठी और 5-10 ग्राम मिश्री मिलाकर मां को रोज़ाना सुबह शाम पिलाने से स्तनों में दूध ज्यादा बनता है।

अपने खाने में हरी सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें ये भी दूध बढ़ाने में काफी मददगार होती है।

खसखस – Poppy Seeds

खसखस का हम किसी भी सब्ज़ी की ग्रेवी में अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है। इसको हल्का सा भूनकर किसी भी हलवे में डाल सकते है किसी भी लडडू या मिठाई बनाने में हम इसका आसानी से प्रयोग कर सकते है। माँ का दूध बढ़ाने में ये काफी मददगार साबित होता है।

जीरा-अजवाइन

5 गिलास पानी में एक टीस्पून जीरा और आधा टीस्पून अजवाइन डालकर पानी को अच्छे से पका लें। जब 5 गिलास पानी में से 4 गिलास पानी रह जाएँ तो गैस को बंद कर दें फिर इस पानी को छान कर रख लें। जब आप इस पानी को पिएं तो हल्का गुनगुना करके ही पिएं इससे भी स्तन में काफी ज्यादा दूध बढ़ जाता है।

गेहूँ का दलीय

दलिए को आप दूध के साथ भी ले सकते है और दाल के साथ भी मूंग मसूर की दाल भी ब्रेस्ट मिल्क की सप्लाई बढ़ाने में बहुत मदद करती है। इन सभी चीजों को अपनी डाईट में शामिल करने से आपका ब्रेस्ट मिल्क इतना ज्यादा बढ़ जायेगा कि आपके बच्चे का पेट भर जायेगा लेकिन मिल्क खत्म नहीं होगा।

जितना ज्यादा हो सके आप पानी पिए क्योकि पानी का भी ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान होता है। डिलीवरी के बाद जितना हो सके आप उतना पानी पिएं पानी पीने से बिलकुल ना डरे।

शतावरी चूर्ण दूध बढ़ने के लिए

नेई माँ को सुबह शाम 1-1 चम्मच दूध में डालकर शतावरी चूर्ण का सेवन करना चाहिए इसके प्रयोग से जल्द ही दूध की तादात बढ़ने लगती है और बच्चे का पेट भी भरने लगता है।

माँ को दूध न आने पर क्या करे?

माँ को दूध न आने पर यदि आप कोई गलती कर रही है तो सबसे पहले अपनी गलतियों को सुधारें और घरेलु उपचार करें

68 thoughts on “माँ का दूध बढ़ाने के ये आश्चर्यजनक उपाय क्या आपको पता है?”

  1. Mam mera baby 5 month ka hai kisi karan se mai apne baby ko dudh nahi pila pai aur abhi mera dudh kam aa raha hai to mam kya mera dukh bad sakta hai aur mera baby mera dudh thik tarike se pi payega,mam plz kripya karke bataiye

    Reply
    • आप अपने बेबी को दूध पिलाती रहे साथ ही मेथी दानों को पीसकर इसका बारीक पावडर बना लें रोजाना एक टेबलस्पून मेथी दाना सुबह व शाम को दूध में डालकर पी लें साथ ही है एक चम्मच सौंफ को रात में पानी में भिगोकर रख दें सुबह भीगी हुई सौंफ को बारीक चबा-चबा कर खा लें और बचे हुए पानी को भी पी लें ऐसा करने से आपको काफी ज्यादा मात्रा में दूध आने लगेगा

      Reply
      • Aesa karne se kitne din me dudh aha shakta hai.mam

        Reply
        • आप इन सभी स्टेप को फ़ॉलो करती रहे बहुत ही जल्द आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा

          Reply
  2. Mere delivery ke 2 month ho gya h mere dudh ni ho rha h kya karu

    Reply
    • आप अपने बेबी को रेगुलर फीड कराती रहे और साथ ही लिकविड चीजों का सेवन करें दूध और दलिए को अपने रोजाना के आहार में शामिल कर लें ऐसा करने से आपको जल्द ही दूध आने लगेगा

      Reply
  3. डॉक्टर मेरी डिलीवरी पिछले साल 10 नवंबर को हुई थी। कुछ दिनों बाद मेरा दूध आना बंद हो गया। इसके लिए डॉक्टर से सलाह ली गयी। कुछ समय मेरा दूध थोड़ा थोड़ा आने लगा। कुछ हफ्तों बाद फिर से दूध आना बंद हो गया। और बच्चे को पाउडर मिल्क देना शुरू कर दिया। तब से आज तक वह ऊपर का दूध ही ले रहा है। परंतु मैं उसे अपना दूध पिलाना चाहती हूँ। क्या अभी भी मेरा दूध शुरू हो सकता है?
    कृप्या मेरी मदद करें।

    Reply
  4. Mera bcha 6 months ka h or mera hi dudh pita h.
    mere kuch b garam khane se use loosemotion ho jate h or rashes b. Kya mujhe bche ko dudh pilana bnd kr dena chaiye?
    mera dudh b bhot km ane lga h jisse uska pet nhi bhrta h.
    Bche ko thik krne or dudh bdhane ke upaye btaye?
    Apne dudh k alawa loose motion hone par bche ko kya khilau jisse uska pet bhar jaye?

    Reply
    • आप कुछ दिनों के लिए अपने आहार में ज्यादा गर्म चीजों का सेवन ना करें अपने बच्चे को ओट्स की खीर बनाकर खिलाएं
      https://zaykarecipes.com/healthy-baby-food-recipe.html
      अपने बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए ये खीर बनाकर खिलाएं

      Reply
  5. Mera baby 2 month ka hai..or muje feed bahot kam aata hai ..jise uska pet nai bhar pata…or woh formula milk pita hai…muje feed badha ne k liye kya karna chahiye..2 month k bad feed badhega??ya fir naturally mera feed kam hoga??

    Reply
    • दूध बढ़ाने के लिए आपको अपने आहार में लिक्विड चीजों का सेवन करना चाहिए और साथ ही दूध पिएं और दलिया भी खाएं

      Reply
  6. Muje doctor ny SB khane ko bola h Mera dud bi kam ata h me dud bi piti hu Kya krd h plz help Mera baby urin bi shi ja rha h poti bi roj ja rha h but Mera dud km hora h Kya krd h

    Reply
    • आप दूध के साथ दलिए व लिकविड चीजों का सेवन भी करते रहे जल्द ही आपको ज्यादा दूध आने लगेगा

      Reply
      • Mam mera baccha 3 month ka hai usne dhudh pina band kr diya hai or dhudh bhi km aata hai mam meri date bhi nhi aati mere first baby ke time hr month saya krti thi or mam check bhi kr liya kuch bhi nhi hai

        Reply
        • बच्चे को दूध पिलाने की वजह से कुछ महिलाओ को काफी समय तक पीरियड नहीं होता इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है

          Reply
  7. Mra baby mra hi dudh pita h uper ka dudh nhi peta but mujhe lagta h ki mre dudh se uska pet nhi bharta or abi vo 5 month ka hai or vo jyada healthy be nhi h dubla patla hi h plz koi suggestions btaye

    Reply
    • आप अपने बेबी को सूजी की खीर या ओट्स की खीर बनाकर दे सकती है

      Reply
  8. Mera 2 month ka baby ka dudh 2-2 ghante k antral se aata h pr baby jyeda feed krta h jis wajh se dudh bn nhi pata fish khane se 1 din baad bahut dudh aata h dudh se mujhe aur baby dono ko gas hoti h

    Reply
  9. Mujhe dudh aata hai 2-2 ghante k antral se pr baby toilet bahut krta h baar baar dudh pita h jis karan usme dudh nhi aa pata dudh peeti hu to mujhe aur baby ko gas ki problem hoti hai fish khati hu to ek din baad accha dudh bnta h kya kru mai

    Reply
  10. Mujhe dudh aata hai 2-2 ghante k antral se pr baby toilet bahut krta h baar baar dudh pita h jis karan usme dudh nhi aa pata dudh peeti hu to mujhe aur baby ko has ki problem hoti hai fish khati hu to ek din baad accha dudh bnta h kya kru mai

    Reply
    • आप मीठा दलिया और लिकविड चीजों को अपने आहार में ज्यादा लें

      Reply
  11. मेरे बच्चे को मेरे दूध से दस्त बहुत हो रहे थे जो अभी 2 महीने का होने वाला है तो मने उसे गाय का दूध देना सुरु किया था और मने दवा खा ली थी दूध सुखाने वाली

    क्या कोई दवा है जिससे मेरा दूध दुबारा उतर सके बच्चे को दिक्कत हो रही है गाय के दूध से कोई उपाय बताने का कष्ट करें

    Reply
    • आपको दूध सुखाने वाली दवाई नहीं खानी थी छोटे बच्चे तो बार-बार पोटी करते है आप बच्चे को दोबारा से दूध पिलाना शुरू करे दूध उतरने लगेगा साथ ही आप दलीय खाएं और दूध पिएं

      Reply
      • Mera bcha 2 month ka hone Wala h. Phle mere bhud duhd utrtA that or ab iska itna bhi nhi aaya h ki iska pet be ske plz btaye mere duhd phle Jase kase badega

        Reply
        • इसके लिए आप अपने आहार में लिकविट चीजों का सेवन करे साथ ही दलिया और दूध भी लेते रहे आपका दूध पहले की तरह आने लगेगा

          Reply
  12. Hello mujhe bilkul bhi milk nahi aa Raha Mai Apne baby Ko feed nahi Kara pa rahi milk v Leti hun or daliya Suji ki kheer fir v nahi aa Raha?

    Reply
    • आप परेशान ना हो आप इन सभी चीजों का सेवन करते रहे और अपने बेबी को दूध पिलाने की कोशिश भी करती रहे जल्द ही आपको दूध आने लगेगा

      Reply
  13. Mujhe brest milk Bhut kam aa raha hai mera baby 2 ghnate mai feed kar pata h kbhi h usse zada time b lagta h fir b uska pet ni bhar pata hau

    Reply
  14. Mera baby 2mahin 15 din ka hogy hai or mera dhodh nhi pi pata hai kyau ki mera dhodh bht km aata hai jab mai dawati hu to aata vrn nahi aata hai to kay mere dhoodh aane lagy ky

    Reply
    • दूध बढाने के लिए आप मीठा दलिया, पोहा खीर और लिकविड चीज़े खाएं साथ ही एक गिलास दूध सुबह और एक गिलास दूध रात को पिये ऐसा करने से आपको दूध आने लगेगा

      Reply
      • मेरा बच्चा एक साल क हो गया है वाह कमजोर है बहुत हम 7 मंथ दूध पिलाई हूँ मुझे दूध पिलाने क दिल कर रहा है मेरी इच्छा है हेल्प करें उपया बताये

        Reply
        • आप अपने बेबी को दोबारा से दूध पिला सकते है इसके लिए आप रोज़ाना सुबह व शाम एक गिलास दूध पिएं और अपने आहार में दलिया और लिक्विड चीजों का सेवन करें आपको दूध बनने लगेगा

          Reply
  15. mujhe bhi problem hai any suggesion
    please

    Reply
    • आप दलीय खाएं आप की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी

      Reply
  16. 12 din ka hu gya hai bchcha dudh hi nhi pi rha hai sab bolo rhe hai chati chuta hai kya kare

    Reply
    • ऐसा नहीं है आप बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश करें कभी-कभी बच्चा दूध को सही से पकड़ नहीं पाता है इसी वजह से थोड़ी मुश्किल होती है आप हाथ से पकडकर बच्चे के मुहं में दें

      Reply
  17. Meri baby ko birth hote hi admit karna pada tha. 13 din admit rahi wo tab mujhe milk aata tha uske ghar aane k bad mujhe milk aana bandh ho gya. Or wo feed karti bhi nahi hai wo abhi 26 din ki hi hai lekin feed karti nahi hai wo mujhe milk aata bhi nahi hai kya karu solution batao plz

    Reply
    • क्या होता है जब हम बच्चे को दूध नहीं पिलाते तो दूध आना बंद हो जाता है और बच्चा भी दूध नहीं पीता क्योकि उसे फीडर से दूध पीने की आदत हो जाती है लेकिन अगर आप कोशिश करेंगी तो आप को दूध आने लगेगा

      Reply
  18. Humko dudh nhi HOTA h hum kya late Mera baby abhi two months Ka hi h

    Reply
    • आप अपने आहार में लिकविट चीजों को शामिल कर लें और रोजाना मीठा दलिया बनाकर खाएं ऐसा करने से आपको दूध आने लगेगा

      Reply
  19. mra baby 3 months phle mje dood bht.jada ata thaa but 31 jan ko mane sankat chout ka fast kia uske bad se mra dood bht.kam bnn rha h
    m kya kru plzzz help

    Reply
    • दूध बढ़ाने के लिए आप मीठा दलीय खाएं दूध पियें और अपने आहार में लिकविड चीजों का इस्तेमाल ज्यादा करें

      Reply
      • 2 months baby ko cow milk de sakte hain kya

        Reply
        • दे सकती है अगर आप रात को दूध को उबालकर ठंडा होने पर दूध को फ्रिज में रख दे और सुबह दूध की सारी मलाई उतार कर फिर बेबी को उस दूध को पिलाएँगी तो फिर इस दूध को पीने से आपके बेबी को ना तो कब्ज़ की प्रॉब्लम होगी और ना ही उसका पेट खराब होगा ये दूध आपके बेबी को बहुत ही आसानी से पच जायेगा

          Reply
  20. mera baby 7 month m ho gya tha 27 dec ko to av vo Nicu m admit h pr hme feed hath se bowl m nikaal kr dena hota h phle to achhi feed nikl aati thi pr 1 week se bhut hi km aa ri h mujhe kya krna chahie

    Reply
    • आप मीठा दलिया खाएं और रोजाना दूध पिएं और लिकविड चीज़े ज्यादा लें दूध ज्यादा बनेगा

      Reply
  21. Meri baby abhi 3 month ki hai aur mera dudh one week se nhi pi rahi hai uske karan mera dudh kam ho chuka hai kya mujhe dudh dubara ban sakta h

    Reply
    • जी हाँ जब आपकी बेबी दूध पीना शुरू कर देगी तो आपके दोबारा से दूध बनने लगेगा ज्यादा दूध बनाने के लिए आप मीठा दलीया बनाकर खाएं

      Reply
  22. खटाई न खाए( नीम्बू आम,अमचूर,इमली आदि) , खटाई खाने से माँ को ढूढ़ आना बंद हो जाता है।

    Reply
  23. Me abhi abhi maa bani hu or meri baby girl hai lekin thoda hi dhudh peene ke baad satano se dhudh niklna band ho jaata hai mujhe kya karna chahiye..

    Reply
    • दूध बढ़ाने के लिए आपको रोजाना अपने खाने में दलिये को शामिल करना चाहिए और दूध पीना चाहिए

      Reply
  24. Komal , शायद आपको अजीब लगे, पर किसी ने नजर लगायी है, जब आप अपने बच्चे को स्तनपान करवा रही होगी तब, किसीने नजर लगायी है। अपनी और अपने बच्चे की नजर उतरवाऐ। घर की बुजुर्ग महिला से पुछे क्या करना चाहिए।

    ऐसा अक्सर होता है।

    Reply
  25. Mere bachhe ne sirf 20 din mera feed liya aur uske baad chhod Diya….ab vo 4 mahine ka hai aur sirf formula milk pita hai…jab bhi usse feed karati Hun toh bahut rota hai… aisa nahi hai ke mera doodh nhi aata… bas vo pita hi nahi hai…na hi usko koi neck problem hai bas vo rota hai jab mein usko doodh pilati hun… ek aunty me bola ke shayad tumhara doodh kadwa ho gya hai isliye vo doodh nahi pita…. Kya aisa hota hai agar hota hai toh koi solution dena… kyuki Mera baby abhi sirf 4 months ka hai aur 2 baar hopitalised ho chuka hai because of stomach infection..

    Reply
  26. Muje dudh bhut km aa reha h mera baby 4 month ka h or bo bottle se dhud bhi nhi peeta h kya upaye h btaye

    Reply
    • इसके लिए आप दूध वाला पतला-पटल दलिया बनाकर खाएं और रोजाना सुबह-शाम एक गिलास दूध पिएं ऐसा करने से दूध ज्यादा बनता है

      Reply
    • Hamare 2ladke hai 17 -15sal Ka aabhi hamne 1ladki KO aadope kiya hai meri wife use apna dudh pilana chahti hai lekin abhi dudh aata. Nahi hame koi upaye bataye Rajendra soni 7732946301

      Reply
      • apko upar ka hi doodh pilana chahiye apna nahi

        Reply
    • आप शतावरी चूर्ण 1-1चम्मच सुबह शाम दूध के साथ ले।

      Reply
  27. Dudh na nikal raha ho ma ka to Kya kare

    Reply
    • इसके लिए आप माँ को दूध का पतला-पतला दलिया बनाकर खिलाएं माँ अपने खाने में लिक्विड चीज़े ज्यादा खाएं सूखी सब्जियां या सख्त चीज़े ना खाएं ऐसा करने से काफी दूध बनता है

      Reply
  28. Bad ke patta kise bolte hai

    Reply
    • बड का बहुत बड़ा पेड़ होता है ये उसी के पत्तों को बड के पत्ते बोलते है

      Reply
  29. Agar baby ma ka shodh na piye or dusri ma ka piye to kya kare

    Reply
  30. Bacha ke janam ke bad ma ke stan me bilkul nhi aaya dudh iska kya karan h plz tell me upai bataiye

    Reply
    • माँ के स्तन में दूध बढ़ाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा दूध का सेवन करें क्योकि माँ के दूध पीने से स्तन से दूध ज्यादा बनता है दलिया बनाकर खिलाएं दलिए से दूध काफी बनता है

      Reply
    • Mujhe same problem thi tb mujhe Kisi ne btaya tha bad ke patto ko pan me halka sek le tel lga kr or fir thoda thanda hone or Brest pr bandh le ye rat k samy kre or subh nikal kar saf kar le.. isse dard to hota he Brest me lekin effect hatho hath dikha he or jese hi Brest tan jae or dudh aaye saf krk bachche ko dudh pilae jese jese bachcha feed krega dard apne ap khtm ho jaega or dudh ane lgega

      Reply
      • Bad याने जिसे अपण मराठी मे वड का पेंड बोलते है वही न

        Reply
      • ओर किस तेल का इस्टेमाल करणा है

        Reply

Leave a Comment