इस बार हम आपके लिए लाए हैं स्वादिष्ट चॉकलेट सैंडविच – sandwich cookie recipe

वेजीटेबल सैंडविच तो आपने काफी खाई होगी लेकिन चॉकलेट सैंडविच का स्वाद बहुत ही कम लोगों ने चखा होगा यह सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी बहुत पसंद आएगी|

आवश्यक सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस = चार अदद
  • चॉको चिप्स = 1/2 कप
  • केला = एक अदद
  • बटर = थोड़ा सा

चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि

सबसे पहले केले के पतले-पतले स्लाइस कर लें अब सैंडविच मेकर को गर्म कर के उसके ऊपर बटर लगा लें|

और अब ब्रेड की स्लाइस पर भी बटर लगाएं और उस पर चॉको चिप्स और फिर उस पर केले के स्लाइस रख कर, उसे दूसरे ब्रेड से बंद कर के ऊपर से थोड़ा सा बटर लगा दे|

सैंडविच में बहुत ज्यादा चॉको चिप्‍स ना रखें, नहीं तो वह बहने लगेगा|

सैंडविच पर बटर लगाने के बाद इसको सैंडविच मेकर में रख कर पकाइए और जब यह बिलकुल तैयार हो जाए, तब इसे फ्रूट जूस या फिर दूध के साथ बच्चे को सर्व कीजिएगा|

  • 1 से 2 लोगों के लिए
  • बनाने में समय 15 से 30 मिनट

Leave a Comment