इस देश से आ रहे हैं प्लास्टिक से बने अंडे, ऐसे करे पहचान – देखे वीडियो

चाहे संडे हो या फिर मंडे रोज़ खाओ अंडे वाली कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी अगर आप भी अंडे खाने के खौकीन हैं तो फिर सावधान हो जाएं क्योंकि चीन बराबर भारत में प्लास्टिक के बने हुए अंडे भेज रहा है। जो कि आपकी सेहत के लिए हानिकारक तो है ही साथ ही साथ ये जानलेवा भी साबित हो सकते है।

अभी हाल ही में चीन का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल करके अंडे बनाकर तैयार किये जा रहे है। टेबल पर बहुत बड़ी संख्या में सफेद पदार्थ पड़ा हुआ है जिसे एक महिला अपने हाथों से उठा-उठाकर अंडे के अंदर भर रही है।

इन अंडो को तैयार करने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है चीन कैल्शियम, कार्बोनेट, जिप्सम और सोडियम अल्जीनेट को नकली अंडे बनाने के लिए प्रयोग कर रहा है और इन केमिकल्स से लिवर को नुकसान तो पहुंचता ही है साथ ही साथ कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। वीडियो में देखे कैसे बनाते हैं नकली अंडे

Leave a Comment