क्रिसमस पर बनाएं स्वादिष्ट चिकन पिज्जा – Chicken Pizza Recipe in Hindi

इस क्रिसमस (Christmas) पर पिज़्ज़ा बनाइएं चिकन पिज़्ज़ा (Chicken Pizza) एक ऐसी टेस्‍टी (testy) चीज़ है जिसे आपके घर पर आने वाले सभी बहुत मन से खाएंगे। चिकन पिज़्ज़ा (Chicken Pizza) के साथ में अगर रेड वाइन भी सर्व की जाएं तो त्‍योहार और पिज़्ज़े का मज़ा दोगुना हो जाता है।

कल क्रिसमय (Christmas) हैं और ऐसे में आपने सोंच रखा होगा कि कल क्या-क्या बनाना है। और इसीलिए आज हम आपको ये आइडिया (Idea) दे रहे हैं की कल आप डिनर (Dinner) पर चिकन पिज़्ज़ा (Chicken Pizza) बनाइएं…

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – chicken pizza recipe

  • पिज्‍जा बेस = एक अदद
  • बारबेक्‍यू सास = एक कप
  • चिकन ब्रेस्‍ट =  दो बोनलेस, पका कर क्‍यूब में काटा हुआ
  • प्‍याज़ =  एक कप  कटी हुई
  • हरी मिर्च = चार अदद
  • हरा धनिया = दो चम्मच
  • घिसी चीज़ = एक कप
  • पिज्‍जा सॉस =  1/2 कप
  • ओरीगेनो = चुटकी भर
  •  रेड चिली फ्लेकस = एक  चुटकी
  • पेपरिका सॉस = एक चम्मच

    विधि – how to make chicken pizza recipe

सबसे पहले तो आप ओवन को 350 डिग्री पर प्रीहीट करें और मीडियम साइज बेकिंग शीट पर पिज़्ज़ा बेस रखें।

और उस पर बारबेक्‍यू सॉस और पिज़्ज़ा सॉस लगा लें और फिर उपर से प्‍याज़, चिकन, हरा धनिया, हरी मिर्च और घिसी हुई चीज़ डालें।

अब बारबेक्‍यू चिकन पिज़्ज़े को ओवन में तकरीबन 15 मिनट के लिएं रख दे। और जब चीज़ पिघल जाए तब पिज़्ज़े को बाहर निकाल लें। और इस पर पेपरिका सॉस, ओरीगेनो और रेड चिली फ्लेक्‍स डालें और गरमागर्म सर्व करे और खाएं|

Leave a Comment