2-मिनट में तैयार, तवा ब्रेड पिज्जा Bread Pizza Recipe in Hindi

आजकल के बच्चों की तो पिज्जा जान (Pizza) हैं इसीलिए आज हम आपको ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza Recipe) रेसिपी बनाना बतायेंगे और हमें पूरा विश्वास है कि यह रेसिपी (Recipes) अापको बहुत ज्यादा पसंद आएगी।

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients –  bread pizza on tawa recipe

  • ब्रेड स्लाइस = 6 ब्राउन या वाइ
  • स्वीट कॉर्न = 1/2 कप उबले हुए
  • शिमला मिर्च = एक अदद, बारीक कटा हुआ
  • प्याज़ = एक अदद, बारीक कटा हुआ
  • टमाटर = एक अदद, बारीक कटा हुआ
  • बटर = 5 छोटे चम्मच
  • मोज्रेला चीज़ = एक कप, कद्दूकस किया हुआ
  • काली मिर्च पाउडर = 1/4 छोटा चम्म्च
  • टोमेटो/पिज़्ज़ा सॉस = 6 बड़े चम्मच
  • नमक = स्वादअनुसार

विधि – how to make bread pizza on tawa recipe

ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले तो आप ब्रेड की एक स्लाइस पर मक्ख‍न की एक लेयर लगाएं और फिर उसके ऊपर से टोमैटो/पिज्जा सॉस लगा लें और उसके बाद शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज़, की एक पर्त स्लाइस के ऊपर से बिछाएं।

और अब उबला हुआ स्वीट कॉर्न या फिर बेबी कॉर्न की एक पर्त बिछा दें और इसके ऊपर से काली मिर्च पाउडर और नमक छिड़क दें और इसके बाद कद्दूकस किए हुए चीज़ की एक लेयर ब्रेड पर बिछाएं।

और इतनी तैयारी करने के बाद एक नॉन स्टिक तवे को हल्का सा गर्म करके एक से दो चम्मच मक्खन तवे पर डालें और जब मक्खन गरम हो जाएं तो आंच को थोडा कम कर दें और एक तवे पर जितने भी ब्रेड पीस आ जाएं उतने रख दें।

इसके बाद तवे को ढ़क दें और करीब 5 मिनट तक पकाएं बीच-बीच में ढ़क्कन को खोल कर देखते रहें जब शि‍मला मिर्च नर्म हो जाए, व ब्रेड कुरकुरी हो जाए, तो फिर उसे बाहर निकाल लें।

अब आपका ब्रेड पिज्जा (Bread pizza) बनकर तैयार है इसे प्लेट में निकालें और टोमैटो सॉस के साथ टेस्ट करें।

5 thoughts on “2-मिनट में तैयार, तवा ब्रेड पिज्जा Bread Pizza Recipe in Hindi”

Leave a Comment