ब्रेड पनीर रोल्स बनाने की रेसिपी – bread paneer roll step by step recipe

अगर बच्चों के लिए नाश्ता (Breakfast) बनाने की बात हो तो फिर अक्सर दिमाग में कुछ सूझता ही नहीं। क्योंकि बच्चे रोज़-रोज़ एक जैसी चीज़ नहीं खाते हैं और उन्हें अक्सर खाने के लिए नई-नई चीज़ चाहिए होती है।

इसी बात को नज़र में रखते हुए हम आज आपके लिए लाए हैं पनीर रोल्स (Paneer Rolls) ये बनाने में आसान हैं और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट। तो फिर देर किस बात की चलिए फटाफट से पनीर रोल्स रेसिपी (Bread Paneer Rolls Recipe) पढ़िएगा और झटपट से बनाने की तैयारी करें…..

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – bread paneer roll recipe

  • पनीर = 250 ग्राम, कद्दूकस किया हुआ
  • ब्राउन ब्रेड स्लाइस = चार अदद
  • प्याज़ = एक अदद, बारीक कटा हुआ
  • हरा धनिया = एक बड़ा चम्मच, बारीक़ कटा हुआ
  • लाल मिर्च पाउडर = 1/4 छोटा चम्मच
  • नमक = स्वादअनुसार

विधि – how to make bread paneer roll recipe

ब्रेड पनीर रोल्स (Bread Paneer Rolls) बनाने के लिए सबसे पहले हम ब्रेड स्लाइस के किनारे काट कर अलग कर देंगे।

और इसके बाद पनीर, प्याज़, (Onions) नमक, लालमिर्च पाउडर और हरे धनिये को अच्छी तरह से मिला कर मिश्रण को तैयार कर लें।

और अब इस मिश्रण को ब्रेड स्लाइस के ऊपर बराबर से फैला कर उसका रोल बना लेंगे। और फिर इसके बाद ओवन को 150 डिग्री सैल्सियस पर गर्म करें और रोल को 10 से 15 मिनट तक बेक करें।

अब आपके पनीर रोल्स बनकर (Paneer Rolls) तैयार हैं। इन्हें गरमागर्म प्लेट में निकालें और और टोमैटो केचप व चटनी (sauce) के साथ सर्व करें।

  • 1 से 2 लोगो के लिए
  • बनाने में समय 20 मिनट

Leave a Comment