बादाम ब्लैक कॉफी बनाने की रेसिपी Black Coffee Recipe

Black Coffee Recipe कॉफी (Coffee) कई सारी तरह से बनाई जाती है जैसे की कोल्ड कॉफी, (Cold Coffee) सादा कॉफी, (Plain coffee) और इसी तरह हम आज आप के लिए लेके आए है बादाम ब्लैक कॉफी रेसिपी (Almond Black Coffee Recipe) तो फिर आईये देखते है इसे बनाने की रेसिपी

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – Almond Black Coffee Recipe

  • बादाम = 3 से 4 अदद
  • कॉफी पावडर = आधा चम्म्च
  • पानी = दो कप
  • चीनी = स्वादअनुसार

विधि – how to make Almond Black Coffee

सबसे पहले तो आप कॉफी बनाने के लिए एक चाय बनाने वाले बर्तन में दो कप पानी कर ले और उसे उबाले के लिए रख दे|

और दूसरी तरफ एक छोटी कटोरी में पानी लेकर बादाम गलाने के लिए रख दे जिससे कि बादाम का छिलका आसानी से छील जाएं|

अब कॉफी के उबाले हुए पानी में कॉफी पाउडर और स्वादअनुसार चीनी डाल कर गर्म करे और फिर बनने के बाद इसे एक कप में छानकर ले और बादाम को छीलकर बारीक़ -बारीक़ काट कर कॉफी में डाले दे और गरमागर्म स्वादिष्ट (Delicious) कॉफी का स्वाद ले

बनाने में समय 5 मिनट

Leave a Comment