फ्रिज की बदबू को दूर करने के बेस्ट उपाय Fridge Cleaning

अक्सर क्या होता है हम खाने-पीने की चीजों को फ्रिज में रख देते हैं ताकि वह सुरक्षित रह सके। लेकिन कई बार क्या होता है फ्रिज में अलग-अलग तरह की खाने की चीजें रखने की वजह से फ्रिज में से बदबू आने लगती है। और ये स्मेल फ्रिज में रखी हुई सभी चीजों में बस जाती है इस दुर्गन्ध को दूर करने के लिए अपनाएं ये बेस्ट घरेलू टिप्स।

टिप्‍स

पुदीने और संतरे के रस से करें बदबू दूर

संतरे और पुदीने में दुर्गंध को सोखने की क्षमता होती है इसके रस को निकालकर कटोरी में करके फ्रिज में रख दें। इसका रस फ्रिज की सारी बदबू को दूर करके इसमें बहुत ही अच्छी खुशबू भर देगा और इसके अलावा फ्रिज को साफ करते समय रस की दो से तीन बूंदे डालकर फ्रिज को साफ करें और बदबू को दूर भगाए।

फ्रिज की स्मेल को अखबार से भी दूर किया जा सकता है

आप अखबार का एक बंडल फ्रिज के अन्दर रख कर देखें इससे फ्रिज से दुर्गन्ध आनी बंद हो जाएगी अखबार का पेपर फ्रिज की सारी बदबू को अपने अन्दर सोख लेता है। और इसके अलावा आप जो भी खाने की चीजें फ्रिज में रखती हैं तो उसे अखबार से लपेट कर ही रखें इससे उसकी बदबू फ्रिज में नहीं फैलेगी।

नींबू से दूर भगाए फ्रिज की बदबू

नींबू के आधे टुकड़े को फ्रिज में रख दें ऐसा करने से फ्रिज की सारी बदबू दूर हो भाग जाएगी। अगर आप चाहें तो नींबू को निचोड़कर इसका रस एक कटोरी में निकाल लें और फिर उस कटोरी को फ्रिज में रखे कुछ समय बाद नींबू की खुशबू से फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी।

खाने के सोडे से बदबू दूर करें

खाने का सोडा फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। इसके लिए आप एक कटोरी में थोड़ा सा सोडा डालकर फ्रिज में रख दें। बस कुछ ही देर बाद फ्रिज से बदबू आनी बंद हो जाएगी आप चाहें तो इसका रोज़ाना भी प्रयोग कर सकते है।

कॉफी के बीज से करें बदबू को दूर

कॉफी से आने वाली खुशबू से भी फ्रिज की बदबू को दूर किया जा सकता है। इसके लिए कॉफी के बीज को कटोरी में रखकर फ्रिज के अन्दर रख दें और कुछ देर बाद ही फ्रिज से बदबू आनी बंद हो जाएगी।

Leave a Comment