उबले हुए चनों का पानी पीने के चमत्कारी फायदों के बारे में क्या आप जानते है?

अक्सर क्या होता है खाना पकाते समय बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं। जिसे हम यूजलेस समझकर ज़्यादातर फेक देते हैं।  क्योंकि हम लोग इनके फायदों से अनजान होंते हैं जैसे कि उबले चने के पानी से जो फायदा हो सकता है वह और किसी में भी नहीं।

टिप्‍स

उबले हुए चने के पानी में काफी ज़्यादा मात्रा में आयरन होता है। अगर इसे रोज़ाना पिया जाए तो फिर हमारी बॉडी में होने वाली सभी कमजोरी दूर हो सकती है। और साथ ही साथ इसे पीने से मसल्स भी काफी मज़बूत हो जाते हैं।

ड्रॉक्टरों के कहे अनुसार उबले हुए चने का पानी पीने से दिल की सभी बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।  और इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम रहता है।

उबले चने के पानी में कॉपर और जिंक की मात्रा भी मौजूद होती है।  जो बालों को झड़ने व टूटने से बचाती है और चेहरे पर अच्छा निखार लाती है।

चने के पानी में फाइबर की मात्रा भी काफी ज़्यादा मौजूद होती है जिससे आपक वजन कंट्रोल में रहता है। उबले चने का पानी पीने से शरीर को गजब की शारीरिक ताकत मिलती है।

 चिलगोजा खाने के फायदे चौंका देंगे

आजकल की बिजी शेड्यूल व भागम-भाग वाली जिंदगी से ज़्यादातर लोग प्रभावित हो रहे हैं और ऐसे में सही खान-पान न हो की वजह से कई शारीरिक दुर्बलताएं भी हो जाती हैं जिसका सीधा असर उनके वैवाहिक जीवन पर पड़ता है।

और फिर इस सबसे बचाने के लिए बहुत से लोग दवाओं का सहारा भी लेते हैं।  जिससे उनको कोई खास फर्क नहीं पड़ता है और इस वजह वे वह मैरिड लाइफ को भी अच्छे से एंजॉय नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में उन सभी लोगो को चिलगोजा खाना चाहिए यह मर्दाना ताकत के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है।  अक्सर हम इसके फायदे अपने बड़े-बुजुर्गों से सुनते ही आ रहे हैं।

1 thought on “उबले हुए चनों का पानी पीने के चमत्कारी फायदों के बारे में क्या आप जानते है?”

  1. Uble chana khane se kya kya fayda hota ha

    Reply

Leave a Comment